मध्य प्रदेश :ममता बनर्जी इस देश के कानून से बड़ी नहीं:विश्वास सारंग
भोपाल, 10 अप्रैल - वक्फ संशोधन बिल को लेकर ममता बनर्जी के बयान पर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने कहा, "ममता बनर्जी इस देश के कानून से बड़ी नहीं हो गई हैं, उन्हें इस बात का पूरा ध्यान रखना चाहिए कि ये देश संविधान से चलेगा। ममता बनर्जी का संविधान इस देश में नहीं चलेगा। अगर संसद ने कोई कानून बनाया है, उसका पालन करना इस देश के नागरिक का कर्तव्य है।"26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर हुसैन राणा के प्रत्यर्पण पर उन्होंने कहा, "आतंकवाद के खिलाफ नरेंद्र मोदी सरकार की नीति की जीत हुई है।"
# मध्य प्रदेश