पहलगाम में आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए वो कम है - मुख्यमंत्री धामी

पौड़ी गढ़वाल, 23 अप्रैल - पौड़ी गढ़वाल में पेशावर कांड के महानायक महान स्वतंत्रता सेनानी वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली की पुण्य स्मृति पर आयोजित 'राजकीय क्रांति दिवस' मेला कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए वो कम है। इस घटना में जिनकी जान गई है मैं उनको श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और उन आतंकवादियों को भी कहना चाहता हूं कि ये वो भारत नहीं है, जहां ऐसी घटना करके आसानी से निकल जाओगे। ये प्रधानमंत्री मोदी का भारत है। उन राक्षसों का अंत हमारी सेना जरूर करेगी।
 

#पहलगाम में आतंकी हमले की जितनी निंदा की जाए वो कम है - मुख्यमंत्री धामी