पहलगाम हमले की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने की घोर निंदा
नई दिल्ली, 24 अप्रैल - केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पहलगाम आतंकी हमले पर कहा, "मैं इस घटना की घोर निंदा करता हूं। देश के लोगों में इस घटना को लेकर जो रोष देखा गया है, वह बहुत जबरदस्त है। भारत सरकार ने भी इसे लेकर त्वरित कार्रवाई की है। कल की (CCS)बैठक में तय किया गया है कि हम पाकिस्तान के साथ किसी भी प्रकार का संबंध नहीं रखेंगे। आगे की कार्रवाई को लेकर केंद्र सरकार बहुत सजग है। देश के लोगों की इच्छा है कि इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए हालांकि हमारे प्रधानमंत्री, विदेश मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय द्वारा इस पर विचार किया जाएगा।
#पहलगाम
# मनोहर लाल खट्टर
# निंदा