सिंगर व रैपर बादशाह का गाना Valvet Flow विवादों में घिरा, ईसाई भाईचारे में रोष
जालंधर, 28 अप्रैल - बॉलीवुड अभिनेता सन्नी देओल की फिल्म जाट में ईसाई भाईचारे में रोष पाए जाने का मुद्दा अभी कुछ दिन पहले ही ठंडा हुआ था। जिसमें ईसाई समुदाय ने फिल्म से चर्च के सीन हटाने की मांग की थी। वहीं अभिनेताओं के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज करवाई थी। विवाद बढ़ने के बाद जाट फिल्म से चर्च के सीन हटाए गए थे और फिल्म के निर्माताओं द्वारा माफी भी मांगी गई थी। वहीं अब मशहूर रैपर बादशाह को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, बादशाह का हाल ही में नया गीत Valvet Flow रिलीज हुआ है। इस गीत को लेकर ईसाई समुदाय में भारी रोष पाया जाया रहा है। जिसको लेकर पंजाब क्रिश्चन मूवमेंट की ओर से पुलिस कमिश्नर को शिकायत पत्र भी जारी किया गया है। जिसमें लिखा गया है कि रैपर बादशाह का गीत Valvet Flow में उन्होंने यह गाया कि घर में लगे चर्च और हाथ में पासपोर्ट है। ईसाई भाईचारे का आरोप है कि इस गीत में पवित्र बाइबिल का संदर्भ अश्लील शब्दों सहित इस्तेमाल किया गया है, जिससे समूचे ईसाई समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है। उन्होंने सोशल मीडिया से इस गीत को हटाने की पुलिस कमिश्नर से मांग की है।
पंजाब क्रिश्चियन मूवमेंट के प्रदेश अध्यक्ष पास्टर गौरव मसीह गिल ने कहा कि वह घर पर बैठा था। इस दौरान उसे उसके मित्र का फोन आया कि सोशल मीडिया पर देखा गया कि बॉलीवुड सिंगर रैपर बादशाह का एक गीत (Valvet Flow) रिलीज़ हुआ है, जिसमें उन्होंने मसीही समुदाय की पवित्र बाइबिल और चर्च का नाम अपने गीत में गलत और अपमानजनक तरीके से लिया है। पास्टर ने कहा कि जब उसने यह गीत सुना, तो देखा कि इसे बादशाह ने गाया कि जिसमें कहा गया कि “घर लगे चर्च और हाथ में है पासपोर्ट,” जैसे बाइबिल पढ़ने पर घर बैठा बोर हुआ कि रिव्यू कहे रिविल की बात की है। इससे उसने यह दर्शाने की कोशिश की गई है कि चर्च की पवित्रता को डर और भय की जगह बताया जाए। उन्होंने कहा कि यह पूरा गीत अश्लीलता से भरा हुआ है। इस गीत में आपत्तिजनक शब्द दर्ज हैं। बादशाह द्वारा पवित्र बाइबिल तथा चर्च का नाम इस अश्लील गीत में लेने के कारण पूरे मसीही समुदाय में गहरा रोष व्याप्त है। इससे हमारी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है क्योंकि बादशाह और उनके साथियों ने मसीही समुदाय की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ किया है। उन्होंने सिंगर बादशाह और उनके साथियों के विरुद्ध धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने एवं बेअदबी का मामला दर्ज कर इस सख्त सजा दिलाई जाए। साथ ही तत्काल इस गीत को सोशल मीडिया से हटवाया जाए ताकि मसीही समुदाय के हृदयों पर लगे घावों पर मरहम लगाया जा सके।