Haryana के झज्जर में NEET-UG 2025 परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंजताम

झज्जर (हरियाणा), 4 मई - झज्जर में नीट-यूजी परीक्षाओं को शांतिपूर्ण तरीके से आयोजित करने के लिए पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। कड़ी सुरक्षा के बीच दो स्तरीय जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में अंदर जाने दिया जा रहा हैं। बता दें कि जिले में छह परीक्षा केंद्र स्थापित किए गए हैं और परीक्षार्थियों की सुविधा, परीक्षा केंद्रों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने और निष्पक्ष परीक्षा सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा एनटीए के दिशा-निर्देशों के अनुरूप हर सेंटर पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट और अन्य अधिकारियों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर के क्षेत्र में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 163 लागू रहेगी। इस दौरान परीक्षा केंद्रों के आसपास फोटो स्टेट की दुकानें भी बंद रहेंगी व निर्धारित संख्या से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पूर्ण रूप से पाबंदी हैं।

#Haryana के झज्जर में NEET-UG 2025 परीक्षा के लिए सुरक्षा के कड़े इंजताम