उत्तराखंड: हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 6 की मौत

देहरादून, 8 मई - उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में आज सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में 6 लोगों के मारे जाने की खबर है। पुलिस और प्रशासन के साथ-साथ आपदा प्रबंधन टीमें भी घटनास्थल पर पहुंच गईं। घटनास्थल पर पहुंचते ही टीम ने बचाव कार्य शुरू कर दिया। यह हेलीकॉप्टर एयरो ट्रिंक नामक एक निजी कंपनी का था और इसमें 7 लोग सवार थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई है तथा एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है।

#उत्तराखंड: हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त
# 6 की मौत