पाकिस्तान भरोसे लायक देश नहीं - दीपेंद्र सिंह हुड्डा
झज्जर (हरियाणा), 11 मई - कांग्रेस सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पाकिस्तान दुनिया में आतंकवादियों को पोषित करने वाले देश घोषित हो चुका है। पाकिस्तान भरोसे लायक देश नहीं है। भारत सरकार से हमारा आग्रह है कि तुरंत संसद का विशेष सत्र बुलाया जाए ताकि उसमें एक स्वर में सभी देशवासी हमारी सेना के पराक्रम का आभार व्यक्त कर सकें। संसद के सत्र में सरकार भी पहलगाम हमले, ऑपरेशन सिंदूर और अमेरिका द्वारा युद्ध विराम की घोषणा पर अपनी बात रखे।
#पाकिस्तान भरोसे लायक देश नहीं - दीपेंद्र सिंह हुड्डा