डेरा ब्यास में 18 मई को होगा भंडारा
ब्यास, (अमृतसर), 13 मई - डेरा ब्यास ने अपने श्रद्धालुओं के लिए 18 मई को भंडारा बहार की घोषणा की है। उन्होंने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है। आपको बता दें कि भारत-पाकिस्तान तनाव को देखते हुए पहले 11 मई से 18 मई तक सभी भंडारे निलंबित कर दिए गए थे। इसके साथ ही अधिसूचना में कहा गया है कि 16 और 17 मई को डेरा ब्यास में प्रश्नोत्तर सत्र और 17 मई को कार दर्शन होंगे।
#डेरा ब्यास में 18 मई को होगा भंडारा