भारतीय सेना ने भारत को गौरवान्वित किया है : प्रधानमंत्री

आदमपुर (जालंधर), 13 मई- प्रधानमंत्री ने कहा कि सेना ने देशवासियों को गौरवान्वित महसूस कराया है। उन्होंने आगे कहा कि भारत जहां बुद्ध की भूमि है, वहीं गुरु गोविंद सिंह जी जैसे योद्धा भी यहां पैदा हुए हैं। धर्म के लिए हथियार उठाना हमारी विरासत और परंपरा है और ऑपरेशन संधूर की गूंज पूरी दुनिया में सुनाई दी। उन्होंने कहा कि जब भी बहादुरी की बात होगी तो भारतीय सैनिकों का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि हम आतंकवादियों को उनके घर में घुसकर मारेंगे और उन्हें भागने का एक भी मौका नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना ने देश का सीना चौड़ा किया है और हर भारतीय का सिर गर्व से ऊंचा किया है। उन्होंने कहा कि ऑपरेशन संधूर कोई मामूली ऑपरेशन नहीं था और इसके साथ ही एक नया इतिहास रचा गया है। यह भारत की नीतियों और इरादों की जीत है।

#भारतीय सेना ने भारत को गौरवान्वित किया है : प्रधानमंत्री