पंजाब महिला खेल संगरूर में शुरू

संगरूर, 8 जनवरी (सत्यम्/अलका बांसल) : पंजाब के लोक निर्माण, महिला एवं बाल विकास और समाजिक सुरक्षा मंत्री रजिया सुल्ताना ने कहा है कि पटियाला में जल्द ही पंजाब की पहली खेल यूनियर्विटी की स्थापना होगी जिस से पंजाब के  खिलाड़ियों  को बहुत लाभ होगा। रजिया सुल्ताना आज यहां वार हीरोज़ स्टेडियम में खेल विभाग पंजाब की ओर से आयोजित पंजाब राज्य महिला खेलों का उद्घाटन कर रहे थे। इन खेलों में लगभग 2200 महिला खिलाडी भाग ले रही हैं। उन्होंने कहा कि संगरूर में सिंथैटिक एथलैटिक्स ट्रैक भी तत्कालीन केन्द्र कांग्रेस सरकार की ही देन है जो एथलैटिक्स के खिलाड़ियों के लिए लाभदायक साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि  राज्य की महिला खिलाड़ियों ने खेलों में देश एवं पंजाब का नाम रोशन किया है और इस उद्देश्य से विभिन्न जिलों में महिला खेलें करवाई जा रही हैं ताकि महिला वर्ग को ज्यादा से ज्यादा खेल जगत के साथ जोडा जाए। पत्रकारों के साथ बातचीत करते उन्होंने कहा कि राज्य की लिंक सड़कों की हालत दयनीय हो चुकी है, अब नये वर्ष में सड़कों की हालत सुधारने की ओर विशेष ध्यान दिया जाएगा। रजिया सुल्ताना ने तीन दिवसीय खेलों की शुरूआत झंडा लहरा कर की। उन्होंने एथलैटिक्स में पहले नंबर पर आने पर जालन्धर, दूसरे स्थान पर संगरूर और तीसरे स्थान पर पटियाला की खिलाड़ियों को सर्टीफिकेट और मैडल देकर सम्मानित किया। मार्च पास्ट की अगुवाई  अमृतसर की टीम ने की। इस अवसर पर विधायक दलवीर सिंह गोल्डी, डिप्टी कमिशर अमरप्रताप सिंह विर्क, जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिंह सिद्ध, एस.डी.एम अविकेश गुप्ता, सहायक कमिश्नर दीपजोत कौर, डिप्टी डायरैक्टर करतार सिंह सैबी, जिला स्पेर्ट्स अधिकार संगरूर योगराज सिंह, कांग्रेसी नेता दामन थिंद बाजवा, अनिल कुमार घीचा, हरपाल सिंह सोनू और अन्य भी उपस्थित थे।