कटासराज मंदिर का सरोवर ट्यूबवैलों के पानी से भरा

अमृतसर, 8 जनवरी : पाकिस्तान के ज़िला चक्कवाल स्थित हिन्दुओं के प्राचीन कटासराज तीर्थ के श्री अमृत कुंभ नाम से प्रसिद्ध पवित्र सरोवर को गत दिवस एक बार फिर ट्यूबवैलों के पानी से भरा गया। सिंध प्रांत से वहां के दो हिन्दू एम.पी.ए. सहित कटासराज तीर्थ यात्रा पर पहुंचे 40 हिन्दू श्रद्धालुआें ने तीर्थ व सरोवर के दर्शन किए। इस अवसर पर मौजूद इवैकुई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के चेयरमैन सादिक-उल-फारूक ने श्रद्धालुओं को बताया कि नज़दीकी सीमेंट फैक्टरियों द्वारा सरोवर को नुक्सान पहुंचाए जाने व मंदिरों से मूर्तियां हटाए जाने के मामले का पाक सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा नोटिस लिया है, जिसके चलते दिल्ली स्थित पाकिस्तान के उच्चायुक्त को कटासराज तीर्थ के मंदिरों के लिए हिन्दू देवी-देवताओं की मूर्तियां उपलब्ध करवाए जाने के आदेश जारी किए गए हैं। फारूक ने विश्वास दिलाया कि फरवरी माह में भारत से शिवरात्रि मेला मनाने पाकिस्तान आने वाले हिन्दू श्रद्धालुओं के जत्थे के कटासराज पहुंचने से पहले ही यात्री निवास के कमरों व मंदिरों का नव-निर्माण करवाकर मंदिरों में पूर्ण विधि से मूर्तियां स्थापित करवा दी जाएंगी।उल्लेखनीय है कि गत दिनों पाक सुप्रीम कोर्ट के तीन सदस्यीय बैंच के प्रमुख चीफ जस्टिस साकिब नासिर ने उक्त मामले बारे सुनवाई के दौरान प्राचीन कटासराज तीर्थ के मंदिरों से हिन्दू देवी-देवताओं  की मूर्तियाें सहित शिवलिंग को हटाए जाने व सरोवर को पहुंचाए गए नुक्सान की कार्रवाई का कड़ा नोटिस लेते हुए आदेश जारी किया था कि पाक के अल्पसंख्यक हिन्दू भाईचारे की धार्मिक आज़ादी व उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्हें अपनी धार्मिक परम्पराएं व मूर्ति पूजा करने की पूरी छूट दी जाए। इसके साथ ही अदालत द्वारा चक्कवाल की गरीबवाल सीमेंट फैक्टरी, डी.जी. सीमेंट फैक्टरी व बेस्ट-वे सीमेंट फैक्टरी के मालिकों विरुद्ध कार्रवाई के आदेश जारी करते हुए आगे भविष्य में तीर्थ के आसपास नई सीमेंट फैक्टरियां स्थापित किए जाने पर पाबंदी के कड़े आदेश जारी किए थे।