कार्ति चिदम्बरम को सुप्रीम कोर्ट की फटकार

नई दिल्ली, 11 जनवरी (वार्ता) : उच्चतम न्यायालय ने एयरसेल-मैक्सिस करार मामले की सुनवाई के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदम्बरम के पुत्र कार्ति चिदम्बरम को आज कड़ी फटकार लगाई। न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की नई पीठ के समक्ष जैसे ही मामले की सुनवाई शुरू हुई कार्ति के वकील ने कहा, ‘हमें खुशी है कि अब आप इस मामले की सुनवाई कर रहे हैं।’ इस पर न्यायमूर्ति मिश्रा ने उन्हें फटकारते हुए कहा कि इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल न करें तो बेहतर। न्यायमूर्ति मिश्रा ने कहा, ‘हम आपको खुश करने के लिए नहीं, बल्कि संवैधानिक जिम्मेदारी निभाने के लिए यहां बैठे हैं। आपसे उम्मीद की जाती है कि आप अदालत की गरिमा बनाये रखें। कार्ति और एडवांटेज स्ट्रैटेजिक कंसलटिंग प्रा.लि. सहित दो कंपनियों ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे से संबंधित कथित अपराध की रकम के सिलसिले में धन शोधन रोकथाम कानून के तहत अपनी संपत्ति तदर्थ आधार पर जब्त करने के प्रवर्तन निदेशालय के फैसले को चुनौती दी है।