यूकी ने किया आस्ट्रेलियन ओपन में क्वालीफाई

मेलबोर्न, 14 जनवरी (वार्ता): भारतीय टेनिस खिलाड़ी यूकी भांबरी ने बेहतरीन प्रदर्शन दिखाते हुए पीटर पोलांस्की को हरा वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। 25 वर्षीय यूकी ने अपनी जबरदस्त लय को जारी रखते हुए कनाडा के पोलांस्की के तीन सेटों के संघर्ष में 1-6, 6-3, 6-3 से हराकर अपना फाइनल क्वालिफाइंग राऊंड एक घंटे 55 मिनट में जीत लिया। यूकी ने तीसरी बार वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम के मुख्य ड्रा में जगह बनाई है। वर्ष 2015 में यूकी पहले राऊंड में एंडी मरे और वर्ष 2016 में टॉमस बेर्दिच से हारकर बाहर हो गये थे। भारत के अन्य टेनिस खिलाड़ी रामकुमार रामनाथन का हालांकि पहली बार आस्ट्रेलियन ओपन में खेलने का सपना क्वालिफाइंग राऊंड में ही टूट गया और वह संघर्ष के बावजूद कनाडा के वासेक पोसपिसिल से 4-6 6-4 4-6 से हारकर बाहर हो गये। यूकी ने वर्ष 2009 में आस्ट्रेलियन ओपन में ब्वायज़ एकल खिताब जीता था। लेकिन वह कभी भी पुरूष एकल में ओपनिंग राउंड के आगे नहीं बढ़ सके हैं। भारतीय खिलाड़ी ने नवम्बर में पुणे में एटीपी चैलेंजर खिताब भी जीता था।