हनीप्रीत से पिता, भाई व भाभी ने जेल में की मुलाकात 

चंडीगढ़, 18 जनवरी (राम सिंह बराड़) : डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत के पिता रामानंद तनेजा, भाई साहिल तनेजा व भाभी ने गुरूवार को अंबाला जेल में हनीप्रीत से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। बाद दोपहर हुई इस बीस मिनट की मुलाकात के लिए उसके परिजन आज विशेष रूप से अम्बाला आए थे और मुलाकाती कैबिन के माध्यम से परिजनों की हनीप्रीत से इंटरकॉम पर बातचीत हुई। आज मुलाकात के लिए हनीप्रीत की मां आशा तनेजा व बहन नीशू तनेजा नहीं आए। इधर, सिरसा पुलिस एसआईटी के सूत्रों अनुसार सिरसा पुलिस हनीप्रीत से पूछताछ करने के लिए अदालत का दरवाजा खटखटा सकती है और जल्द ही हनीप्रीत बारे अदालत में अर्जी दायर की जा सकती है। पुलिस सिरसा में घटी घटनाएं और हनीप्रीत के ब्रीफकेस से बरामद किए गए सामान जिनमें लैपटॉप, पेनड्राईव व हार्ड डिस्क वगैरा के बारे में काफी कुछ अभी पूछना चाहती है। इस मामले में इनफोर्समेंट डॉरेक्टोरेट (ईडी) पहले से ही जांच कर रही है और इन मामलों के अपराधिक दृष्टिकोण के बारे में पुलिस हनीप्रीत से कुछ अह्म जानकारियां हासिल करनी है। एसआईटी सूत्रों का मानना है कि सिरसा में दर्ज मामलों में भी पुलिस को हनीप्रीत से काफी कुछ पूछना है। इसलिए एसआईटी अदालत में अर्जी देकर हनीप्रीत से पूछताछ की इजाजत दिए जाने अथवा पुलिस रिमांड दिए जाने की मांग कर सकती है। उल्लेखनीय है कि दो दिन पहले डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम के पीए राकेश व करमजीत को सिरसा कोर्ट में पेश करने के लिए ले जाया गया था जहां पुलिस ने उनका कोर्ट से रिमांड हासिल करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। इस मामले में अभी कई अन्य परतें खुलने की भी उम्मीद है।