वीरभद्र के खिलाफ धन शोधन मामला : ईडी को स्थिति रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश

नई दिल्ली, 18 जनवरी (भाषा) : धन शोधन के एक मामले में जारी जांच को लेकर विशेष अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से सोमवार तक स्थिति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया। इस मामले में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह भी कथित रूप से शामिल हैं। विशेष न्यायाधीश संतोष स्नेही मान ने पहले इस मामले में ईडी को पूरक आरोप पत्र दाखिल करने के लिए समय दिया था। एजेंसी ने समयावधि एक महीने बढ़ाने का अनुरोध किया जिस पर न्यायाधीश ने यह आदेश दिया। अदालत ने कहा, ‘‘ पहले स्थिति रिपोर्ट दायर कर बताएं कि अब तक क्या हुआ है। अब तक की जांच की पूरी प्रक्रिया के बारे में लिखित में विस्तार से जानकारी दें।