सास-बहू के रिश्ते के नए पक्ष को उजागर करेगी ‘पदमा’ : सुरेश अरोड़ा

जालन्धर, 19 जनवरी (रणजीत सिंह सोढी) : स्थानीय लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी स्थित हुए सादे व प्रभावशाली समारोह में डा. श्रुति शुक्ला स्टेट कैरीयर गाईडैंस सैल की उप-निदेशक द्वारा लिखी पुस्तक ‘पदमा’ का विमोचन पंजाब पुलिस के प्रमुख श्री सुरेश अरोड़ा और प्रसिद्ध पंजाबी गायक तथा अभिनेता गुरदास मान ने की। समारोह का आगाज़ शमां रौशन करने के उपरान्त नारी शक्ति पर आधारित नृत्य पेश करते हुए किया गया। इस समारोह में डी.जी.पी. ने अपने सम्बोधन में कहा कि उनका तीन दशकों से सेवा काल के दौरान बहू को सास के साथ लड़ते-झगड़ते व नोक-झोंक करते तो देखा गया है परन्तु पहली बार है कि एक बहू द्वारा अपनी सास को पुस्तक द्वारा सराहना की गई हो। उन्होंने कहा कि यह अद्भुत परीक्षा निश्चय ही समाज में नया मार्ग प्रशास्त करेगा। उन्होंने कहा कि बहू-सास के रिश्ते को अलग दृष्टिकोण से पेश करते हुए डा. श्रुति शुक्ला द्वारा अपनी सास को इस किताब द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि भेंट की गई है। इस समारोह में लवली ग्रुप के चेयरमैन रमेश मित्तल, लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी के कुलपति अशोक मित्तल, प्रो. कुलपति रश्मी मित्तल, गुरजोत कौर सीनियर एग्ज़ीक्यिटिव अजीत प्रकाशन समूह, हरप्रीत सिंह डायरैक्टर सरब मल्टीपलैक्स, कर्नल अश्वनी कुमार, श्रीमती वाणी विज डायरैक्टर दैनिक सवेरा विशेष रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर आई.जी. अर्पित शुक्ला ने अपने भाषण में सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके परिवार के लिए यह सम्मान वाली बात है कि इस पुस्तक का पंजाब की दो महान शख्सियतों ने विमोचन किया है। उन्होंने बताया कि यह पुस्तक परिवारों में आपसी सांझ को मज़बूत करने का संदेश देती है। इस समारोह में गायक गुरदास मान जोकि अपनी पत्नी मनजीत मान के साथ पहुंचे थे, ने अपने सम्बोधन में कहा कि डा. शुक्ला द्वारा इस भावनात्मक रचना की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी ही कम है। उन्होंने कहा कि पुस्तक से यह पता चलता है कि छोटी-छोटी वस्तुएं भी जीवन में बड़े परिवर्तन ला सकती हैं। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक सभी माताओं को समर्पित है जिन्होंने अपने परिवार और समाज के विकास में उल्लेखनीय योगदान डाला है। इस अवसर पर उन्होंने अपने प्रशंसकों को ‘छल्ला व हीर’ सुना कर मंत्रमुग्ध कर दिया। डा. श्रुति शुक्ला ने डी.जी.पी. सुरेश अरोड़ा और गुरदास मान का धन्यवाद व्यक्त करते हुये कहा कि यह किताब उनकी सास को एक सच्ची श्रद्धांजलि है। 
उन्होंने कहा कि वह पहले भी शिक्षा के अन्य क्षेत्रों में कई पुस्तकें लिख चुके हैं परन्तु ‘पदमा’ उनके दिल की आवाज़ है। उन्होंने इस पुस्तक में अपने बच्चों ख्याति शुक्ला व अर्जित शुक्ला द्वारा अपनी दादी के साथ प्यार सम्बन्धी अटूट रिश्ते के बारे में वर्णन किया है। उन्होंने पुस्तक को वास्तविक रूप में लाने के लिए योगदान देने वाले व्यक्तियों का विशेष धन्यवाद भी किया। कुलपति अशोक मित्तल ने कहा कि डा. श्रुति शुक्ला द्वारा लिखी यह पुस्तक समाज में नैतिक गुण पैदा करने के लिए अहम योगदान डालेगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री के ओ.एस.डी. गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता तेजिन्द्र सिंह बिट्टू, ए.डी.जी.पी. बलबीर कुमार बावा, कमिश्नर जालन्धर डिवीज़न राम कमल चौधरी, डिप्टी कमिश्नर जालन्धर वरिन्द्र कुमार शर्मा, कपूरथला के डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद तैय्यब, एस.एस.पी. (देहाती) जालन्धर गुरप्रीत सिंह भुल्लर, एस.एस.पी. शहीद भगत सिंह नगर सतिन्द्र सिंह, कपूरथला के एस.एस.पी. संदीप शर्मा, दीपिका सिंह ए.सी.पी., ज़िला गाईडैंस काऊंसलर सुरजीत लाल, सी.टी. ग्रुप के चेयरमैन चरनजीत सिंह चन्नी, चेयरपर्सन परमिन्द्र कौर चन्नी, सेंट सोल्जर ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा, चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा, उप ज़िला शिक्षा अधिकारी गुरप्रीत कौर व रूडसैट के निदेशक जगदीश कुमार के अतिरिक्त अन्य कई प्रमुख शख्सियतें भी उपस्थित थीं।