टि्ंवल और मलाला ने किया महिलाओं की शिक्षा सबन्धी विचार-विमर्श

लंदन, जनवरी (मनप्रीत सिंह बधनी कलां) : विभिन्न विषयों को लेकर दुनिया की प्रमुख हस्तियों को मौका प्रदान करने वाली विश्व प्रसिद्ध संस्था ओसफोर्ड यूनियन के निमंत्रण पर पहुंची प्रसिद्ध अभिनेत्री टिंवल खन्ना ने विद्यार्थियों को सबोधित करते हुए कहा कि ख्भ् जनवरी को पूरे विश्व में रिलीज़ होने वाली फिल्म पैडमैन के बारे में जानकारी दी और महिलाओं के पक्ष की बात की। यह  वर्ष पहले एक समाज सेवी अरूनाचलम मुरुगनंथम द्वारा महिलाओं के लिए महावारी सफाई पर आधारित आरभ किए गए संघर्ष की कहानी है। टिंवल खन्ना ने कहा कि वह दुनिया को इस हीरो के बारे में बताना चाहती है। टिवंल खन्ना ने इस अवसर पर महिलाओं के लिए प्रयोग किए जाने वाले मासिक पैड पर खुल कर बोलते हुए कहा कि अफसोस है कि आज भारत जैसे देश में सफाई के लिए प्रयोग किए जाने वाले झाडू पर कोई टैस नहीं है, बल्कि शरीर की सफाई के लिए प्रयोग किए जाने वाले पैड पर क्ख् फीसदी टैस है, उन्होंने अमरीका, इंग्लैंड जैसे देशों में भी इस पर लगे टैस पर व्यंग कसे। टिवंल खन्ना ने इस अवसर पर महिलाओं के पक्ष के लिए संघर्ष करने वाली नोबल पुरस्कार विजेता मलाला यूसफज़ाई के साथ भी महिलाओं की शिक्षा को लेकर विचार साझे किए। टिवंल खन्ना और फिल्म की हीरोइन सोनम कपूर ने लंदन के किंज़िंगटन के बैंटले होटल में फिल्म की प्रमोशन की।