पाक न्यायालय ने ईटीपीबी प्रमुख को किया बर्खास्त

इस्लामाबाद, 31 जनवरी (भाषा) : पाकिस्तान के सर्वोच्च न्यायालय ने कटास राज मंदिर और दूसरे हिंदू एवं सिख धार्मिक स्थलों का प्रबंधन संभालने वाले ‘इवैक्वी ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ के प्रमुख को आज बर्खास्त कर दिया। प्रधान न्यायाधीश साकिब निसार की अध्यक्षता वाली पीठ ने सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के वरिष्ठ नेता सिद्दीकुल फारूक को बोर्ड के प्रमुख के पद से हटाया क्योंकि वह अपने तीन साल के कार्यकाल को पूरा कर चुके थे। पीठ ने कटास राज मंदिर के तालाब के सूखने के संदर्भ में मीडिया में आई खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुए सुनवाई की और यह आदेश पारित किया। सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक कटास राज मंदिर परिसर में पवित्र तालाब के सूखने के कारणों की जांच कराने के अपने आदेश का क्रियान्वयन नहीं करने को लेकर कल पंजाब सरकार पर एक हजार रुपये जुर्माना लगाया। कटास राज मंदिर पंजाब प्रांत के चकवल ज़िले में स्थित है।