पी.ए.डी.बी. में हुए बहु करोड़ी घोटाले संबंधी में पूर्व बैंक अधिकारी गिरफ्तार

होशियारपुर, 1 फरवरी (हरप्रीत कौर/नरेन्द्र मोहन शर्मा) : प्राईमरी कृषि विकास बैंक (पी.ए.डी.बी.) होशियारपुर में हुए बहु करोड़ी घपले में वांछित पूर्व मैनेजर बलवीर सिंह सांधरा व पूर्व फील्ड अधिकारी संदीप सिंह सोढी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। बैंक अधिकारियों व पुलिस की टीम द्वारा बैंक के पूर्व उप-प्रधान गुरमेल सिंह नूर तलाई को भी गिरफ्तार करने की कोशिश की गई, परन्तु हाथ नहीं आया। बैंक अधिकारियों के अनुसार सांधरा की ओर बैंक का 3.97 करोड़ का बकाया है जबकि सोढी व नूर तलाई की ओर क्रमवार 3.18 करोड़ व 2.61 करोड़ रुपए की देनदारी है। ज़िला मैनेजर रविन्द्र सिंह पठानिया ने बताया कि गिरफ्तार किये कज़र्दार बैंक के पूर्व अधिकारियों ने अपने पदों का दुरुपयोग करते हुए व बैंक की कर्ज़ा  बांट की हिदायतों की धज्जियां उड़ाते अपने व अपने सगे संबंधियों के नाम पर कर्ज़े लिए। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने एक ही ज़मीन को बार-बार गिरवी रख कर कर्ज़े हासिल किये। उन्होंने बताया कि आरोपियों को नौकरी  से बर्खास्त कर दिया गया व एफ.आई.आर. भी दर्ज करवाई गई, परन्तु इन्हाेंने बैंक से ली राशि वापस नहीं लौटाई। श्री पठानिया ने बताया कि कर्ज़े की वसूली न होने के कारण बैंक को आर्थिक तौर पर नुक्सान हुआ व बैंक ‘बी’ कैटागरी में चला गया, जिस कारण इस पर
कर्ज़ा  बांट संबंधी रोक लगा दी गई। उन्होंने कहा कि घपले कारण किसानों का भारी नुक्सान हुआ।