सुनपेड़ अग्निकांड मामला : एक बार फिर चार्जशीट फाइल नही कर पाई सीबीआई, अगली सुनवाई 16 अप्रैल को

पंचकूला,08 फरवरी - (सुखविंदर) - फरीदाबाद के बहुचर्चित सुनपेड़ अग्निकांड मामले में आज पंचकूला की विशेष सीबीआई कोर्ट में सुनवाई हुई। पिछली सुनवाई में कोर्ट ने सीबीआई को इस मामले की स्टेटस रिपोर्ट पेश करने को कहा था। करीब 2 साल से सीबीआई चार्जशीट दाखिल नही कर पाई है। सीबीआई ने कोर्ट से इसके लिए समय मांगा था। वहीं आज भी सीबीआई इस मामले में चार्जशीट फाइल नही कर पाई। अब इस मामले की अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी। उल्लेखनीय है कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ स्थित सुनपेड़ गांव में 20 अक्टूबर 2015 को हुए अग्निकांड में दो बच्चों की मौत हो गई थी और उनके माता-पिता झुलस गए थे। पुलिस ने पीड़ित जितेंद्र की शिकायत पर एक नाबालिग सहित 12 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया था। सरकार ने पीड़ित परिवार की मांग पर 27 अक्टूबर 2015 को इस केस की जांच सीबीआई को सौंपी थी। वहीं चार्जशीट दाखिल न होने से सीबीआई कोर्ट ने सभी आरोपियों को जमानत दे दी थी।