रेलवे भर्ती परीक्षा में किसी भी भाषा में हस्ताक्षर कर सकते हैं उम्मीदवार - पीयूष गोयल  

मुंबई, 21 फरवरी - केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे भर्ती परीक्षा में उम्मीदवार किसी भी भाषा में हस्ताक्षर कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाषा पर किसी भी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। वहीं परीक्षा शुल्क पर पीयूष गोयल ने कहा कि छूट वाली श्रेणियों के लिए रेलवे परीक्षा शुल्क 250 रुपए है हालांकि यह बाद में वापस कर दी जाएगी। जबकि सामन्य श्रेणियों के लिए परीक्षा फीस 500 रुपए है। उपस्थित होने के बाद 400 रुपए वापस कर दिए जाएंगे।