ट्रंप ने टिलरसन को विदेशमंत्री के पद से हटाया, पोंपियो को दी जगह



वाशिंगटन, 13  मार्च (भाषा) : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज अपने शीर्ष सहयोगी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को पद से हटा दिया और उनकी जगह सीआईए के निदेशक माइक पोंपियो को नियुक्त किया। ट्रंप ने ट््वीट किया, माइक पोंपियो,  सीआईए के निदेशक हमारे नए विदेश मंत्री बनेंगे। वह बेहतरीन कार्य करेंगे।’’ उन्होंने लिखा रेक्स टिलरसन को उनकी सेवाओं के लिए धन्यवाद।’’  ट्रंप ने सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी के प्रमुख के तौर पर गिना हसपेल की नियुक्ति की भी घोषणा की। एजेंसी के शीर्ष पद पर चुनी जाने वाली वह पहली महिला होंगी। ट्रंप ने ट््वीट किया, गिना हसपेल सीआईए की नई निदेशक होंगी और इस पद पर चुनी जाने वाली पहली महिला होंगी। सभी को बधाई।’’