श्री हरिमंदिर साहिब के नजदीक प्रदूषण को रोकने के लिए बनेंगे खूबसूरत बगीचे

अमृतसर, 19 मार्च  (राजेश कुमार) : श्री हरिमंदिर साहिब के इर्द-गिर्द बढ़ रहे प्रदूषण पर काबू पाने के लिए अब शिरोमणि कमेटी ने खूबसूरत बगीचे स्थापित करने का फैसला किया है। इन बगीचों में विभिन्न प्रकार के सुंदर, सुगंधित और वातावरण को प्रदूषण से मुक्त करने वाले पौधे लगाये जाएंगे।  इस संबंधी आज यहां शिरोमणि कमेटी द्वारा बागबानी विभाग के विशेषज्ञों के साथ बैठक कर विचार विमर्श भी किया गया। इस बैठक में कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह के अलावा, बागबानी विशेषज्ञ डा. जेएस अरोड़ा, डा. जसविंदर सिंह बिलगा, वातावरण प्रेमी स्वामी होशियारपुर, इंजीनियरिंग बीएस भुलाना तथा बाबा सुखविंदर सिंह कार सेवा संप्रदाय भूरी वाले विशेष तौर पर मौजूद थे।  इस मौके पर डा. रूप ने कहा कि शिरोमणि कमेटी प्रधान भाई गोबिंद सिंह लौंगोवाल के नेतृत्व में अंतरिंग कमेटी की ओर से श्री हरिमंदिर साहिब के नजदीक इन दोनाें बगीचों को खूबसूरत ढंग से सजाने के लिए प्रस्ताव पास किया गया है और जल्दी ही इन बगीचों को स्थापित करने के लिए कार्य आरंभ कर दिया जायेगा। इन बगीचों को तैयार करने की कार सेवा बाबा कश्मीर सिंह भूरी वालों की ओर से की जायेगी। इन बगीचों में चार स्तम्ब बनाये जाएंगे और स्तम्ब का घेरा 20 फुट होगा। स्तम्ब के 10 स्टैप होंगे और हर स्टैप एक-एक फुट का होगा। उन्होंने बताया कि हर स्तम्ब पर फुव्वारा स्थापित किया जायेगा और विशेष लाईटें भी लगाई जाएंगी। इन बगीचों में सदा बहार और आक्सीजन छोड़ने वाले पौधों के अलावा अलग-अलग 400 किस्मों के फूल भी लगाये जाएंगे जो श्री हरिमंदिर साहिब के इर्द गिर्द प्रदूषण को खत्म करने में सहायक होंगे। इस दौरान डा. जेएस अरोड़ा, डा. जसविंदर सिंह बिलगा ने कहा कि हमारे के लिए यह बेहद प्रसन्नता की बात है कि हमको इन बगीचों के लिए सेवा का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि वे इन बगीचों को खूबसूरत नुहार प्रदान करने में अपना सम्पूर्ण योगदान देेंगे।