लाहौर में गुरुद्वारा डेरा साहिब के लंगर हाल का निर्माण शुरू

अमृतसर, 22 मार्च (सुरिंदर कोछड़) : लाहौर में शाही किले के सामने मौजूद पांचवें पातशाही साहिब श्री गुरु अर्जुन देव जी महाराज के शहीदी स्थान गुरुद्वारा डेरा साहिब के नए लंगर हाल के निर्माण का शुभारम्भ गत दिवस इवैकूई ट्रस्ट प्रोपर्टी बोर्ड के सचिव मुहम्मद तारिक वज़ीर द्वारा किया गया। इस अवसर पर लाहौर, श्री ननकाना साहिब व पेशावर की सिख संगत सहित ईटीपीबी के डिप्टी सचिव शराइन्ज़ इमरान गोंदल, गुरुद्वारा डेरा साहिब के मैनेजर अज़हर अब्बास, बाबा गुरमीत सिंह, हैड ग्रंथी मनजीत सिंह, ग्रंथी सिंह ज्ञानी रणजीत सिंह आदि भी शामिल थे। कार सेवा में पाक सिख संगत व ईटीपीबी के अधिकारियों ने सिर पर निर्माण वाली वस्तुएं उठाकर सतनाम वाहेगुरु का जाप करते हुए उत्साहपूर्वक भाग लिया। पांचवें पातशाही गुरु अर्जुन साहिब की शहीदी से संबंधित उपरोक्त स्थान की कार सेवा पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह सरना को सौंपी गई थी और सरना बंधुओं द्वारा यह कार सेवा बाबा जगतार सिंह तरनतारन के ज़रिये करवाई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुद्वारा डेरा साहिब की कार सेवा मूल नानकशाही कैलेंडर के अनुसार 16 जून, 2015 को श्री गुरु अर्जुन देव जी के शहीदी पर्व मौके शुरू करते हुए दावा किया गया था कि यह निर्माण एक वर्ष के अंदर मुकम्मल कर लिया जाएगा जबकि अब बताया जा रहा है कि तकनीकी कारणों के चलते नवनिर्माण के कार्य व संगमरमर लगाने में अभी और अधिक समय लग सकता है। ईटीपीबी अधिकारियों ने कहा कि पाक सरकार द्वारा भारत व विदेश के सिख संगठनों को पाकिस्तान स्थित गुरुधामों की कार सेवा के लिए खुला निमंत्रण दिया गया है। उन्होंने कहा कि पाक स्थित गुरुद्वारा की कार सेवा के लिए भारत से आने वाले कार सेवकों के लिए वीज़ा जारी करने के मामलों में पिछले समय दौरान कई तकनीकी मुश्किलें आती रही हैं जिसके चलते गुरुद्वारों की कार सेवा सही ढंग से नहीं हो सकी। जबकि अब ईटीपीबी ने पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष तारा सिंह व मंत्री रमेश सिंह अरोड़ा आदि के साथ विचार कर ऐसी योजना तैयार की है जिससे कार सेवा के पवित्र कार्य में किसी प्रकार की कोई रुकावट नहीं आएगी।