आसनसोल हिंसा पर राजनीतिक हलचल तेज, आज राज्यपाल करेंगे दौरा

आसनसोल, 31 मार्च - पश्चिम बंगाल के आसनसोल में रामनवमी के दिन भड़की हिंसा पर अब राजनीतिक हलचल शुरू हो गई है। आसनसोल और रानीगंज में दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। हालांकि, अभी हालात नियंत्रण में बताए जा रहे हैं, मगर स्थितियों को जायजा लेने के लिए आज सुबह खुद पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी आसनसोल जाएंगे। वहीं, रविवार को उम्मीद की जा रही है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के आदेश पर बीजेपी के चार सांसदों की एक टीम भी जाएगी और फिर वहां के हालातों पर अपनी रिपोर्ट पार्टी प्रमुख को सौंपेगी।