अनधिकृत कालोनियों संबंधी नई पालिसी एक सप्ताह में : विन्नी महाजन

श्री माछीवाड़ा साहिब, 3 अप्रैल (बौबी खोसला) : पंजाब में अनधिकृत कालोनियों में प्लाटों की रजिस्टरी पर लगी रोक अब जल्द ही हटने की संभावना है क्योंकि इस सम्बन्धित नई पालिसी मकान उसारी और शहरी विकास विभाग की तरफ से एक सप्ताह में जारी किये जाने की संभावना है। मकान निर्माण और शहरी विकास विभाग की वधीक सचिव आई.ए.एस विन्नी महाजन ने पत्रकारों से बातचीत करते बताया कि अनधिकृत कालोनियों सम्बन्धित विधान सभा में बिल पास हो चुका है और वहाँ से प्रवानगी होने के बाद आगे वाली प्रक्त्रिया अमल में लाई जायेगी। उन्होंने बताया कि अनधिकृत कालोनियों संबंधित नई पालिसी का नोटिफिकेशन 1 सप्ताह में जारी किये जाने की संभावना है और उस आधार पर कालोनाईजर अपनी अनधिकृत कालोनियों रैगुलर करवा सकेंगे वहां इन कालोनियों में जो प्लाट धारक हैं वह भी अपनी प्रापरटी खरीद या बेच सकेंगे। उल्लेखनीय है कि पिछली अकाली-भाजपा सरकार की तरफ से अनधिकृत कालोनियों में एन.ओ.सी की शर्त हटा दी गई थी और इन कलौनियों में प्लाटों की खरीदो फरोख्त जारी थी परंतु नई सरकार की तरफ से अब जो प्लाट रैगुलर हो चुके हैं उन की एन.ओ.सी लेने के बाद ही माल विभाग के पास रजिस्टरी की जा रही थी जिस कारण इन कालोनियों में प्रापरटी कारोबार बिल्कुल ठप्प हो कर रह गया था। अब मौजूदा सरकार की तरफ से 1 सप्ताह बाद अनधिकृत कालोनियों की जो नई पालिसी जारी होने जा रही है वह यदि सरल और लोग हितैषी हुई तो राज्य में प्रापरटी कारोबार को कुछ हुलारा मिलेगा।