उड़ान शुरू होने से प्रधानमंत्री का सपना होगा साकार : सांपला

जालन्धर, 10  अप्रैल (शिव शर्मा): केन्द्रीय राज्य मंत्री विजय सांपला ने आदमपुर हवाई अड्डे से हवाई उड़ानें शुरू होने को अहम बताते हुए कहा कि दो वर्ष पूर्व आदमपुर हवाई अड्डे से सिविल उड़ानें शुरू करने का प्रोजैक्ट शुरू किया गया था और वह पहली बार रिकार्ड समय में पूरा हो कर शुरू होने जा रहा है और इस प्रोजैक्ट के पूरे होने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी का वह सपना भी साकार होने जा रहा है, जिसमें उन्होंने कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई सफर कर सकेगा। श्री सांपला पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सांपला ने बताया कि 1 मई को हवाई उड़ानों के लिए स्पाईसजैट कम्पनी 14 अप्रैल को बुकिंग शुरू करने जा रही है। श्री सांपला ने बताया कि 1 मई को हवाई उड़ानें शुरू होते समय मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सहित अन्य नेता भी विशेष तौर पर शामिल होंगे। आदमपुर का हवाई अड्डा उड़ानों के लिए शुरू होने वाला राज्य का छठा हवाई अड्डा है, जबकि इससे पूर्व चंडीगढ़, अमृतसर, बठिंडा, लुधियाना, पठानकोट के बाद अब आदमपुर हवाई अड्डे से उड़ान शुरू होने जा रही है। हवाई उड़ान बारे जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि हवाई उड़ान 78 सीटों वाले जहाज़ से शुरू होगी। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर रमेश शर्मा, रमन पब्बी, अमित तनेजा व अन्य भाजपा नेता उपस्थित थे।