शीत युद्ध से भी खराब हैं अब अमरीका और रूस के रिश्ते : ट्रंप

वाशिंगटन, 11 अप्रैल (एजेंसी) : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आज कहा कि अमरीका और रूस के मौजूदा रिश्ते शीतयुद्ध काल से भी ज्यादा खराब हैं। ट्रंप ने अपने ट््विट में कहा कि दोनों देशों के बीच के रिश्ते अब तक के समय में ‘‘सबसे खराब’’ है ‘‘और इसमें शीतयुद्ध भी शामिल है।’’ ट्रंप ने सीरियाई राष्ट्रपति बशर अल असद की हिमायत करने पर रूस को आज चेताया और कहा कि असैन्य लोगों पर कथित रसायनिक हथियारों के हमले के जवाब में अमरीकी मिसाइलें ‘आएंगी।’ ट्रंप ने ट््विटर पर लिखे अपने संदेश में कहा, ‘‘रूस ने सीरिया पर दागी गईं सभी मिसाइलें गिराने का संकल्प किया है। रूस तैयार रहो, क्योंकि वे आने जा रही हैं, शानदार और नई और ‘स्मार्ट।’