मरीज़ महिला की मारपीट करने वाला डाक्टर निलंबित

फिरोज़पुर, 17 अप्रैल (जसविन्द्र सिंह संधू) : गत दिन ईलाज़ के लिए सिविल अस्पताल में पहुंची एक लखविन्द्र कौर नामक महिला मरीज की भारी मारपीट करने वाले नाक, कान और गले के माहिर डाक्टर डा. खुशलदीप सिंह को सेहत विभाग द्वारा ससपैंड कर दिया गया हैं। बतानेयोगय हैं कि सिविल अस्पताल की ओ.पी.डी के बाहर एक 40-45 वर्षीय महिला की पुलिस हाज़री में भारी मारपीट करने के समय केसों का अपमान करते हुए एक डाक्टर की वीडियों वायरल हुई थी, जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए जहां डाक्टर विरुद्ध मुकद्दमा दर्ज किया गया था, वहीं पुलिस के हवलदार सलिन्द्र कुमार को मुअतल कर दिया गया था वहीं पंजाब के होम गार्ड विरुद्ध कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा गया था। मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्द्र सिंह द्वारा मामलें की तहि तक जाने के लिए सेहत सेवाऐं के प्रिंसीपल सचिव अंजली भावड़ा को उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए थे, जिनको विभागी कार्रवाई करते हुए नाक, कान और गले के माहिर डाक्टर खुशलदीप सिंह को जहां ससपैंड करने के आदेश जारी किए थे, वहीं मामलें की तहि तक जाने के लिए फिरोज़पुर के सिविल सर्जन डा. रेनू सिंगला की अगवाई में विशेष टीम गठित की हैं। ऊधर आरोपों का सामना करते हुए डा. खुशलदीप सिंह द्वारा गिफ्तारी से बचने के लिए जहां आज ज़िला अदालत से जमानत लेने के लिए माननीय अदालत में अर्जी द़ािखल की गई, जिस पर सुनवाई होना अभी शेष हैं। दूसरी तरफ पुलिस थाना सिटी फिरोज़पुर के एस.एच.ओ जसबीर सिंह ने बताया कि पुलिस द्वारा पर्चे में नामज़द किए गए डाक्टर को पकड़ने के लिए फिरोज़पुर और फिरोज़पुर से बाहर रिशतेदारियों में छापेमारी की गई, पंरतु वह हाथ नहीं लगे।