विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चीन के लिए रवाना 

नई दिल्ली, 21 अप्रैल - विदेश मंत्री सुषमा स्वराज शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) में विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए आज चीन रवाना हो गई है। विदेश मंत्री (आज से ) 21 अप्रैल से 26 अप्रैल तक चीन और मंगोलिया का दौरा करेंगी। अपने दौरे के दौरान वह चीन के अपने समकक्ष वांग यी से भी मुलाकात करेंगी। चीन के दौरे के बाद सुषमा मंगोलिया जाएंगी। सुषमा और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण का चीन दौरा लगभग एक ही वक्त पड़ रहा है। सीतारमण 24 अप्रैल को एससीओ रक्षा मंत्रियों की बैठक में शामिल होने वाली हैं।