अफगानिस्तान, दिल्ली सहित पूरे उत्तर भारत में महसूस हुए भूकंप के झटके

नई दिल्ली, 9 मई - दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत में कई जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। अमेरिकी भूकंप सर्वेक्षण संस्था यूएसीजीस के मुताबिक, रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.2 मापी गई है। वहीं इसका केंद्र अफगानिस्तान की राजधानी काबुल से करीब 182 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है। यूएसीजीस के मुताबिक इस भूकंप के झटके अफगानिस्तान, ताजिकिस्तान, पाकिस्तान के अलावा दिल्ली और जम्मू-कश्मीर सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में महसूस किए गए।