जालंधर के पुलिस कमिश्नर द्वारा साईबर क्राइम सेल का गठन

जालंधर, 16 मई - (चंदीप) - सोशल साईट पर गलत सामग्री डालने, नकली मेल और एटीएम के कोड को बदलने वालों की अब ख़ैर नहीं। जालंधर के पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार सिन्हा  ने पुलिस लाईन जालंधर में एक साईबर क्राइम सेल का गठन किया है, जिसकी कमान हैदराबाद की टीम से शिक्षा लेने वाले कर्मचारियों के हाथ में होगी। इस सेल में लोग सीधे तौर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं और यदि किसी को इसकी जानकारी नहीं है तो वह पुलिस कमिश्नर की वेब साइट पर शिकायत दर्ज करवा सकता है, जो इस सेल के साथ जुड़ी है। इस सेल के कर्मचारी शिकायत मिलने पर नकली कॉल, मेल और सोशल साइट्स पर गलत सामग्री डालने वालों पर कार्यवाही करेगी।