अब पाकिस्तान मुस्लिम लीग के नेता ने पाक सेना की योग्यता पर लगाया प्रश्नचिन्ह

अमृतसर, 19 मई (सुरिन्द्र कोछड़) : पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ द्वारा सार्वजनिक तौर पर 26/11 के मुम्बई हमलों में पाकिस्तान की भूमिका स्वीकार करने के बाद अब पाकिस्तान मुस्लिम लीग के वरिष्ठ नेता मखदूम जावेद हाशमी ने पाकिस्तान की सेना की काबलियत पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए सार्वजनिक तौर पर दावा किया है कि पाक सेना के जरनैलों की घटिया रणनीति के कारण पाकिस्तान को भारत से हर बार युद्ध में हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान सरकार में 3 बार मंत्री रह चुके हाशमी ने मुलतान में एक रैली में सम्बोधित करते हुए वर्ष 1948, 1965, 1971 व कारगिल युद्ध सहित अन्य सैन्य कार्रवाईयों में पाकिस्तान की हुई हार के लिए पाक सेना के भ्रष्ट जरनैलों को ज़िम्मेवार ठहराया। उन्होंने पाक के मौजूदा सेना प्रमुख सहित अन्य पूर्व सेना प्रमुखों की सम्पत्ति का लेखा-जोखा जाहिर करते हुए कहा कि पाक सेना के लगभग सभी अधिकारियों के पास अवैध सम्पत्तियां हैं। उन्होंने नवाज़ शरीफ द्वारा भारत में हुए मुम्बई हमलों में पाकिस्तान का हाथ होने के कबूलनामे को बिल्कुल दुरुस्त बताते हुए पाक सेना की कई अन्य साज़िशों का भी खुले तौर पर खुलासा किया।हाशमी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नवाज़ शरीफ ने जो कहा है कि वह बिल्कुल सच व प्रमाणिक है और यदि शरीफ के विरुद्ध देशद्रोह का मुकद्दमा चलाया जाना है तो वह उनसे पहले पाक के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज़ मुशर्रफ के विरुद्ध चलाया जाए, क्योंकि वह इससे पहले सार्वजनिक तौर पर दावा कर चुके हैं कि पाकिस्तान के आतंकवादी देश बनने में पाक सेना की बड़ी भूमिका है। उन्होंने पाक सेना को स्पष्ट तौर पर चेतावनी दी कि जल्द ही ऐसा समय आएगा जब आप हाथ जोड़ेंगे परंतु कोई भी सूझवान राजनीतिज्ञ पाकिस्तान की सत्ता सम्भालने के लिए आगे नहीं आएगा।