हवलदार बनने के लिए 8 हज़ार पुलिस कर्मचारियों ने दी परीक्षा

जालन्धर, 20 मई (जसपाल सिंह) : आज पी.ए.पी. में 8 हज़ार से ऊपर पुलिस कर्मचारियों ने हवलदार के तौर पर तरक्की के लिए लिखित बी.पी.टी. (बेसिक प्रोफीशीएंशी टैस्ट) परीक्षा दी। 700 के लगभग हवलदार की पोस्टों के लिए 8100 के लगभग सिपाहियों द्वारा दी गई इस परीक्षा के लिए सख्त सुरक्षा प्रबंध किये गए थे व 3 हज़ार के लगभग कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी। परीक्षा दौरान कर्मचारियों को दूर-दूर ज़मीन पर ही बिठाया गया था व आम परीक्षा की तरह इस अवसर पर कर्मचारियों पर भी पूरी नज़र रखी जा रही है व किसी को भी किसी के साथ बात करने की इजाज़त नहीं थी। इस दौरान परीक्षा के रहे कर्मचारियों की निगरानी ड्रोन कैमरों के साथ भी की जा रही थी व इतनी सख्ती में हो रही इस परीक्षा ने एक बार तो सभी मौजूद सिपाहियों को अच्छी तरह पढ़ने डाली रखा। वर्णनीय है कि विभागीय तरक्की के लिए यह परीक्षा पहले ज़िला स्तर पर ली जा रही थी, परन्तु अब प्रदेश स्तरीय परीक्षा होने कारण एक ही दिन हज़ारों की संख्या में कर्मचारी इस परीक्षा में  बैठते हैं। यहां यह भी वर्णनीय है कि वैसे तो 16 वर्ष की नौकरी के बाद सिपाही की हवलदार के तौर पर तरक्की होती है परन्तु तीन वर्ष की सेवा पूरी करने वाले कर्मचारी तरक्की पाने के लिए बी.पी.टी. परीक्षा दे सकते हैं, जिस के तहत आज राज्य भर में से 8 हज़ार से ऊपर सिपाही यह परीक्षा देने पहुंचे।