आनंद ने नाकामुरा से आसान ड्रा खेला

स्टावेंजर (नार्वे), 30 मई (भाषा) : पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने अल्टीबाक्स नार्वे शतरंज टूर्नामेंट के दूसरे दौर में अमेरिका के हिकारू नाकामुरा से ड्रा खेला।  सफेद मोहरों से आर्मेनिया के लेवोन अरोनियन के साथ ड्रा खेलने के बाद आनंद को नाकामुरा के खिलाफ बराबरी हासिल करने के लिये कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। अमेरिकी खिलाड़ी ने छठी चाल में मुश्किल पेश की जिसके बाद आनंद ने स्वीकार किया कि वह विपक्षी खिलाड़ी की चाल से थोड़े पसोपेश में आ गये थे। लेकिन आनंद बाद में कुछ रणनीतिक चालाकियों से अच्छी स्थिति में पहुंच गये। नाकामूरा का दबाव में लाने का प्रयास आनंद ने अच्छी तरह से विफल कर दिया तथा दोनों के बीच 39 चाल के बाद ड्रा की सहमति बनी। दिन में हालांकि कोई भी निर्णायक फैसला नहीं हुआ। इससे पहले दिन जिस खिलाड़ी ने बढ़त बनायी हुई थी, दूसरे दिन भी सबकी वही स्थिति कायम रही।  विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने रूस के सरगेई कारजाकिन से आसान ड्रा खेला। अमेरिका के फैबियानो कारूआना ने शखरियार मामेदयारोव से, चीन के डिंग लिरेन ने मैक्सिम वाचियर लाग्रेव से अंक बांटे। आर्मेनिया के लेवोन अरोनियम और अमेरिका के वेस्ले सो ने भी बाजी ड्रा समाप्त की।