आकाली-भाजपा गठजोड़ के यत्नों से लंगर पर जीएसटी हुआ माफ़ - मलिक

अमृतसर, 1 जून - (हरमिन्दर सिंह) - भाजपा के पंजाब प्रधान और राज्यसभा मेंबर श्री श्वेत मलिक ने केंद्र सरकार की तरफ से लंगर पर जीएसटी समाप्त करने का धन्यवाद करते हुए कहा कि आकाली-भाजपा गठजोड़ की तरफ से समय समय लंगर से जीएसटी हटाए जाने संबंधी केंद्र सरकार तक पहुंच की जाती रही, जिसके तहत उनको यह सफलता हासिल हुई है। पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए श्री मलिक ने कहा जीएसटी कौंसिल में 61 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकारों का है जबकि केंद्र सरकार का हिस्सा 33 प्रतिशत है। उन्होंने कहा कि पंजाब की कांग्रेस सरकार की तरफ से जीएसटी माफी के लिए पहले सहयोग किया जाता तो यह जीएसटी पहले ही माफ़ हो जाना था।