भारतवंशी अमरीकी बच्चे ने जीता ‘नैशनल स्पेलिंग बी’ का खिताब  

ह्यूस्टन (अमरीका), 1 जून (भाषा) : अमरीका में भारतीय मूल के एक अमेरिकी बच्चे ने प्रतिष्ठित ‘स्क्राइप्स नैशनल स्पेलिंग बी’ का खिताब जीता है। ‘कोईनोनिया’ का सही हिज्जे बताकर 14 साल के कार्तिक नेम्मानी इस पुरस्कार के हकदार बने। उन्हें करीब 42,000 डॉलर नकद और ढेरों पुरस्कार मिले हैं। कोईनोनिया का अर्थ ईसाई मेलजोल या समागम होता है।  कार्तिक इस खिताब को पाने वाले पिछले लगातार 11 सालों में इस समुदाय के 14वें विजेता हैं। प्रतियोगिता के दौरान कई दौर चली प्रतिस्पर्धा में टेक्सास के मैककिन्नी के रहने वाले आठवीं कक्षा के कार्तिक का मुकाबला अन्य भारतवंशी अमरीकी छात्र न्यासा मोदी से था। शुरुआती 516 प्रतियोगियों में से अंतिम दो में पहुंचने वाले कार्तिक और न्यासा थे। उन्होंने कहा, ‘मुझे यकीन था। लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि यह वाकई में हो जाएगा।’