केरल में 'निपाह' से 16 की मौत, शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

कोझिकोड, 02 जून - केरल सरकार ने जानलेवा वायरस निपाह पर चौकसी बढ़ा दी है। बालुसेरी के एक अस्पताल के कर्मचारियों को एहतियात के तौर पर छुट्टी पर जाने को कहा गया है। वहीं केरल के  कोझिकोड में निपाह वायरस के आतंक को देखते हुए स्कूल, कॉलेज और संस्थान 12 जून तक बंद रहेंगे। निपाह वायरस से कोझिकोड और मलप्पुरम जिले में अबतक 16 जानें जा चुकी हैं। दूसरी तरफ, लोक सेवा आयोग ने भी अपनी सभी लिखित और ऑनलाइन परीक्षाएं 16 जून तक के लिए स्थगित कर दी हैं। नयी तारीखों की घोषणाएं बाद में की जाएंगी। इसके अलावा दोनों जिलों में इस माह होने वाली सारी बैठकें स्थगित कर दी गईं हैं।