गगनजीत भुल्लर फिजी गोल्फ चैम्पियनशिप में करेंगे पदार्पण

सुवा, 6 जून (एजेंसी) : भारत के पुरुष गोल्फ खिलाड़ी गगनजीत भुल्लर ने बुधवार को कहा है कि वह दो से पांच अगस्त के बीच होने वाले फिजी इंटरनेशनल गोल्फ टूर्नामेंट में पहली बार शिरकत करने को तैयार हैं। यह टूर्नामेंट नाटाडोला बे चैम्पियनशिप गोल्फ कोर्स में खेला जाएगा। एशियन टूर द्वारा जारी किए गए बयान के मुताबिक भुल्लर ने कहा, ‘‘मैं फिजी इंटरनेशनल खेलने के लिए तैयार हूं। मैं विजय सिंह द्वारा तैयार किया गया नाटाडोला बे चैम्पियनशिप गोल्फ कोर्स देखने का इंतजार नहीं कर सकता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उम्मीद है कि उन्होंने इस पर शानदार काम किया होगा।’’ एशियन टूर की सूची में भुल्लर अभी शीर्ष-10 से बाहर हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यह टूर्नामेंट आईएसपीएस एचएएनडीए पीजीए टूर ऑफ ऑस्ट्रेलिया, यूरोपियन टूर और एशियन टूर से मान्यता प्राप्त है जो मुझे सूची में अपनी स्थिति बेहतर करने का मौका देगा।’’ भुल्लर ने अपना आखिरी टूर्नामेंट मकाऊ ओपन जीता था जहां उन्होंने हमवतन अजीतेश संधु को तीन शॉट्स के अंतर से मात दी थी।