रूपनगर की नवनीत मान बनी वायुसेना की फ्लाइंग अधिकारी

रूपनगर, 10 जून (अ.स.): रूपनगर बेदी के गांव मणकू माजरा के स्व. सूबेदार स्वर्ण सिंह की पौत्री व गांव ढेर के स्वतंत्रता सेनानी स्व. रतन सिंह ढेर की नातिन नवनीत कौर मान पुत्री अशोक सिंह मान सीनियर मैनेजर को-आप्रेटिव बैंक मौजूदा निवासी न्यू हरगोबिंद नगर रूपनगर ने भारतीय सेना में फ्लाइंग अधिकारी बनकर रूपनगर ज़िले का नाम रोशन किया है। बेंगलुरु के ऐयरफोर्स टैक्नीकालेज (ए.एफ.टी.सी.) में डेढ़ वर्ष के कड़े प्रशिक्षण के बाद फ्लाइंग अधिकारी बनकर घर पहुंची नवनीत कौर के अभिभावकों, रिश्तेदारों व प्रियजनों सहित ननिहाल, रिश्तेदारों व शहरवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। घर पहुंचने पर उसका स्वागत किया गया। इस अवसर पर नवनीत कौर के पिता सहित माता कंवलजीत कौर व भाई ने मुंह मीठा करवाया। शिवालिक स्कूल से 10+2 व रायत बाहरा कालेज से बी.टैक कर नवनीत कौर का अरनाटीकल इंजीनियरिंग कोर्स के लिए देश भर के 35 उम्मीदवारों में नाम शामिल हुआ था। गत 5 जून को बेंगलुरु में नवनीत कौर ने कोर्स पूरा करने के बाद पासिंग आऊट परेड में भाग लिया, इसके बाद खुद माता-पिता ने जब नवनीत के कंधों पर फ्लाइंग अधिकारी का स्टार लगाया तो वह खुशी में भावुक हो गए। इस अवसर पर नवनीत के मामा एडवोकेट जतिंदरपाल सिंह ढेर व सुरिंदरपाल सिंह ढेर सहित शिवालिक स्कूल के प्रिंसीपल व रायत बाहरा ग्रुप के प्रबंधकों ने मुबारकबाद दी। नवनीत कौर मान ने कहा कि ज़िंदगी में हमेशा लक्ष्य की प्राप्ति के लिए योजनाबंदी व पढ़ाई पर केन्द्रित करना ही सबसे बड़ा मंत्र है। उन्होंने विद्यार्थियों को फोक्स कर पढ़ने की ताकीद की है, जिससे वह निर्धारित लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।