‘आई हरियाली’ एप राज्य सरकार की विलक्षण प्राथमिकता

चंडीगढ़, 19 जून (अजीत ब्यूरो) : राज्य को हरा-भरा व तंदुरुस्त बनाने के लिए आरम्भ की ‘आई हरियाली’ एप एक विलक्षण व महान प्राथमिकता है। इस एप द्वारा घर बैठे ही राज्य का कोई भी नागरिक एक बटन के क्लिक द्वारा आसानी से अपनी पसंद के पौधे बुक कर सकता है। इस सुविधा से राज्य का प्रत्येक नागरिक अपनी सबसे नज़दीकी नर्सरी से अपनी पसंद के पौधे हासिल कर सकता है। इस एप को अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से नि:शुल्क डाऊनलोड किया जा सकता है। इस एप को शुरू करने का उद्देश्य वर्षा के शुरुआती सीज़न दौरान लोगों को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने के लिए प्रेरित करना है ताकि पर्यावरण को और प्रदूषित होने से बचाया जा सके। प्रत्येक नागरिक के लिए पौधे लगाने के साथ-साथ इनकी संभाल भी करनी ज़रूरी शर्त निश्चित की गई है, क्योंकि पौधे लगाने पर सम्भालने भी ज़रूरी हैं तभी ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ के उद्देश्य की प्राप्ति की जा सकती है। पौधों की बुकिंग उपरान्त नज़दीकी नर्सरी के कर्मचारी या फारैस्ट गार्ड का मोबाईल नम्बर पौधे बुक करने वाले व्यक्ति के मोबाइल पर एक मैसेज द्वारा पहुंच जाएगा। इस प्रक्रिया द्वारा एक नागरिक को ज्यादा से ज्यादा 25 पौधे दिए जाएंगे। जंगलात मंत्री स. साधू सिंह धर्मसोत ने कहा कि प्रोजैक्ट ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’ को सफल बनाने के लिए राज्य के समूह नागरिकों को वर्षा के इस मौसम के दौरान ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर अपना योगदान देना चाहिए।