एम्स-2018 रिज़ल्ट : एआईआर-2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10 पर एलन कॅरियर इंस्टीटच्यूट के स्टूडैंट्स

कोटा, 19 जून (अ.स.): देश की सबसे प्रतिष्ठित मैडिकल प्रवेश परीक्षा एम्स के परिणामों में एक बार फिर एलन ने श्रेष्ठता सिद्ध की है। एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय स्तर पर टॉप 10 में से 9 स्थानों पर कब्ज़ा किया है। संस्था के निदेशक बृजेश माहेश्वरी ने बताया कि मेडिकल की पढ़ाई के लिए देश में सबसे प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान माने जाने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) एमबीबीएस प्रवेश परीक्षा का परिणाम खुशियां लेकर आया है। एलन स्टूडेंट्स ने एम्स की टॉप 10 सीटों में से 9 पर जगह बनाई है। इनमें 6 विद्यार्थी क्लासरूम कोचिंग से तथा 3 विद्यार्थी डीएलपी से एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट से जुड़े हैं। संस्था की रमनीक कौर महल ने अखिल भारतीय स्तर पर दूसरा, महक अरोड़ा ने तीसरा, मनराज सरा ने चौथा स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही एआईआर 5 पर अमिताभ पंकज चौहान, एआईआर 6 पर अब्दुर रहमान असरार हक, एआईआर 7 पर संगीत राठी, एआईआर 8 पर अमूल्य गुप्ता, एआईआर 9 पर सोमल अग्रवाल तथा एआईआर 10 पर एश्वक अग्रवाल रहे हैं। माहेश्वरी ने बताया कि अब तक देखे गए परिणामों में टॉप 50 में 34 स्थानों पर एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट के स्टूडेंट्स हैं। एलन से 24 स्टूडेंट्स क्लासरूम कार्यक्रम से तथा 10 स्टूडेंट्स डीएलपी से जुड़े हैं। एम्स की परीक्षा 26 व 27 मई को ऑनलाइन आयोजित की गई।