लुटेरों ने नौजवान से 4.15 लाख लूटे

मलसियां, 19 जून (सुखदीप सिंह) मलसियां में आज सुबह बस अड्डे के सामने स्कूटी स्वार तीन लुटेरों ने शरेआम एक नौजवान पर तेज़धार हथियार के साथ हमला करके उस के पास से सवा 4 लाख रूपये की नकदी वाला बैग छीन लिया, जो कि सारी घटना वहां एक दुकान पर लगे सी.सी.टी.वी. कैमरों में कैद हो गई और आस-पास खड़े लोग मूक दर्शक बन इस घटना को देखते रहे। मिंटू पुत्र शिव लाल निवासी आजाद नगर, शाहकोट जो कि तकनीकी शिक्षा बोर्ड के वाईस चेयरमैन तरसेम लाल मितल के वैस्ट्रन यूनियन मनी ट्रांसफर के कार्यालय अंचित इंटरप्राईजिज, मलसियां में काम करता है। मिंटू रोज़ाना की तरह आज सुबह भी शाहकोट से बस द्वारा मलसियां कार्यालय जा रहा था कि जब वह करीब सुबह 9.15 बजे मलसियां बस अड्डे पर बस में उतर कर सामने अपने कार्यालय के निकट पहुंचा तो इसी दौरान लोहियां रोड की ओर से स्कूटी पर सवार होकर आए तीन लुटेरों ने मिंटू में पहले सीधी स्कूटी मार को उसको गिरा दिया और लुटेरों में से एक ने उस पर तेज़धार हथियार से हमला कर दिया और इसके पास से बैग छीन कर लोहियां रोड की ओर फरार हो गए। इस बैग में करीब सवा 4 लाख रूपये की नकदी, अलग-अलग बैंकों की चैक-बुक, कार्यालय की चाबियां व अन्य कुछ जरूरी दस्तावेज थे। इस घटना के बाद लोगों ने घायल मिंटू को शाहकोट के सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया। इस घटना के बारे में जब पुलिस को पता चला तो डी.एस.पी. शाहकोट दिलबाग सिंह, माडल थाना शाहकोट के एस.एच.ओ. दविन्दर सिंह, मलसियां चौंकी की पुलिस व सी.आई.ए. स्टाफ जालन्धर (दिहाती) की टीम मौके पर पहुंचे, जिनके द्वारा सी.सी.टी.वी. कैमरों की फुटेज से लुटेरों की तालाश शुरू कर दी। एस.एच.ओ. दविन्दर सिंह ने बताया कि वारदात संबंधी पुलिस द्वारा अलग-अलग स्थानों पर नाकाबंदी की गई है और आरोपियों को जल्द ही काबू कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने कपड़े के साथ मूंह बंधे हुए थे, जिनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।