महाराजा रणजीत सिंह की बरसी मनाने हेतु जत्था पाकिस्तान रवाना

अमृतसर, 21 जून (राजेश कुमार) : शिरोमणि कमेटी द्वारा पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा श्री डेरा साहिब लाहौर में शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह की बरसी मनाने के लिए सिख श्रद्धालुओं का जत्था शिरोमणि कमेटी के मुख्य कार्यालय से जयकारों के साथ पाकिस्तान के लिए रवाना किया गया। जत्थे का नेतृत्व अतिरिक्त सचिव बलविंदर सिंह तथा जनरल प्रबंधक वरिंदर सिंह को अंतरिंग कमेटी मैंबर लखबीर सिंह, मनजीत सिंह, दिलजीत सिंह बेदी, सुखदेव सिंह भूरा कोहना सहित अन्य अधिकारीयों ने सिरोपें भेंट कर सम्मानित भी किया। इस मौके पर बातचीत करते हुए स. लखबीर सिंह ने कहा कि  पाकिस्तान में सिखों के अनेकों ऐतिहासिक स्थानों और गुरूद्वारा साहिबान मौजूद हैं व अलग-अलग ऐतिहासिक दिवसों मौके भेजे जाते जत्थों में शामिल होकर संगतें अपने बिछड़े गुरूद्धामों के दर्शन करती है। उन्हाेंने बताया कि महाराजा रणजीत सिंह की बरसी संबंधी शिरोमणि कमेटी द्वारा भेजी सूची अनुसार सभी श्रद्धालुओं को वीजे मिले हैं। स. दिलजीत सिंह बेदी ने बताया कि श्रद्धालुओं का जत्था रेलगाड़ी द्वारा गुरूद्वारा पंजा साहिब हसन अबदाल जायेगा और 23 जून को गुरूद्वारा श्री ननकाना साहिब में पहुंचेगा। 25 जून को गुरूद्वारा सच्चा सौदा और 26 जून को गुरूद्वारा डेरा साहिब लाहौर पहुंचेगा। इसी तरह 28 जून को श्रद्धालु गुरूद्वारा करतारपुर साहिब नारोवाल, गुरूद्वारा रोड़ी साहिब ऐमनाबाद के दर्शन करेंगे। उन्होने बताया कि 29 जून को गुरूद्वारा डेरा साहिब लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की बरसी मौके श्री अखंड पाठ साहिब के भोग डाले जाएंगे। स. बेदी अनुसार 30 जून को जत्था वापिस भारत लौटेगा। इस अवसर पर कुलविंदर सिंह रमदास, हरजिंदर सिंह, गुरमीम सिंह, सुलचान सिंह, कर्मबीर सिंह, गुरिंदरपाल सिंह, अरजन सिंह आदि उपस्थित थे।