दसवीं कक्षा की पंजाबी अतिरिक्त विषय की परीक्षा 26 और 27 जुलाई को 

एसएएस नगर, 02 जुलाई - (तरविन्दर सिंह बैनीपाल) - पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से दसवीं कक्षा के पंजाबी अतिरिक्त विषय की सेशन 2018 -19 दूसरी तिमाही की परीक्षा लेने के लिए तारीख़ 26 और 27 जुलाई निश्चित की गई है। पंजाबी 'ए' की परीक्षा 26 जुलाई और पंजाबी 'बी' की परीक्षा 27 जुलाई को होगी। बोर्ड के सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि परीक्षा फार्म बोर्ड की वेबसाईट पर 2 जुलाई से उपलब्ध होंगे। ऑनलाइन परीक्षा फार्म पूरी तरह से मुकम्मल करने के उपरांत 17 जुलाई तक फार्म सेक्शन, परीक्षा-10वीं, मुख्य दफ़्तर, पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड एसएएस नगर में प्राप्त किये जाएंगे। उनका कहना है कि रोल नंबर बोर्ड की वेबसाईट पर 23 जुलाई से उपलब्ध होंगे। परीक्षा फार्म जमा करवाने के समय परीक्षार्थी अपने मैट्रिक परीक्षा पास करने के असली सर्टिफिकेट, फोटो पहचान पत्र और उनकी तस्दीकशुदा फोटोकॉपियों के साथ लेकर आयें।