रिश्तों की भावुकता को दर्शाएगी फिल्म ‘बधाइयां जी बधाइयां’ : बीनू ढिल्लों

जालन्धर, 11 जुलाई (हरविंदर सिंह फुल) : पंजाबी  सिनेमा दिनों दिन बुलंदियां हासिल कर रहा है। जिसमें कॉमेडी फिल्मों का बहुत बड़ा योगदान है। इन विचारों को प्रकटावा करते 13 जुलाई को वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही फिल्म ‘बधाइयां जी बधाइयां’ के प्रचार के लिए निर्माता अतुल भल्ला के नेतृत्व ‘अजीत समाचार’ भवन जालन्धर  पहुंचे बीनू ढिल्लों, कर्मजीत अनमोल और कविता कौशिक ने किया। उन्होंने कहा कि ए.एंड.ए. एडवाइज़ज़र् और नोटी मैन प्रोडक्शन के बैनर तले तैयार इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध निर्देशक और पिछले समय में सफल फिल्में देने वाले समीप कंग द्वारा किया गया। उन्होंने कहा कि फिल्म की कहानी एक ग्रामीण लड़के के ईदर्गिद घूमती है जिसका विवाह नहीं होता परंतु जब होने लगता है उस समय उसमें क्या अड़चनें पड़ती है यह तो फिल्म देखने पर ही पता चलेगा। उन्होंने कहा कि कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म में अन्य फिल्मों से बहुत कुछ हट कर है। उन्होंने कहा कि फिल्म में रिश्तेदारों की भावुकता को बाखूबी दिखाया गया है जिसको ग्रामीण जीवन का आधार माना जाता है। उन्होंने कहा कि फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि फिल्म में पांच गाने हैं और इसकी शूटिंग चंडीगढ़ और आस-पास के गांवों में की गई है। फिल्म में जसविंदर भल्ला, गुरप्रीत सिंह  घुग्गी, बी.एन. शर्मा, उपासना सिंह द्वारा भी वर्णनीय योग काम किया गया है। अदाकार बीन ढिल्लों ने कहा कि फिल्म में उनके किरदार का नाम प्रगट है जोकि एक सीधा साधा ग्रामीण लड़का है और अपने विवाह को लेकर चिंतित है। कर्मजीत अनमोल ने कहा कि उसका किरदार का नाम हनी है और प्रगट का दोस्त है। उन्होंने कहा कि वह हर किरदार का आनंद उठाते हैं क्योंकि वह गांव में उस किरदार को देखकर प्रेरित होते हैं। टी.वी. सीरियलों की खूबसूरत अदाकारा कविता कौशिक ने कहा कि उसको टी.वी. सीरियलों के बजाय पंजाबी फिल्मों में काम करना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि इसमें बहुत कुछ नया करने को मिलता है।