किसानों को पराली प्रबंधन मशीनें जल्द मुहैया करवाई जाएंगी : सोनी

चंडीगढ़, 14 जुलाई (वार्ता) पंजाब के उच्च शिक्षा एवं पर्यावरण मंत्री ओम प्रकाश सोनी ने  कहा है कि पर्यावरण संरक्षण के लिये किसानों को पराली प्रबंधन मशीनें मुहैया करवाने के काम में तेज़ी लायी जाये। सोनी ने आज यहां कहा कि किसानों को धान के अवशेष जलाने से रोकने के लिये भरसक प्रयास किये जा रहे हैं । पराली को जलाने पर रोक लगाने के लिये किसानों को मशीन खरीदने पर 80 फीसदी सब्सिडी देने के लिये एक स्कीम शुरू की है । इस योजना के बारे में जागरूकता पैदा करने की कोशिशें हो रही हैं ताकि किसान ये मशीन खरीदने के  लिये आगे आयें।   तंदुरुस्त पंजाब मिशन निदेशक काहन सिंह पन्नू ने बताया कि राज्य में प्रदूषण और मिलावटखोरी पर नकेल कसने के मकसद से शुरू की गई मुहिम के नतीजे आने शुरू हो गये हैं। राज्य में लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुये खाद्य वस्तुओं की लगातार जांच की जा रही है और लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं। पन्नू ने कहा कि फसलों में खाद के अंधाधुंध इस्तेमाल को घटाने के बारे में भी किसानों को भी जागरूक किया जा रहा है । रासायनिक खाद के कम इस्तेमाल से फसल की गुणवत्ता पर प्रभाव पड़ता है। ‘मिशन तंदुरुस्त पंजाब’के तहत चल रही गतिविधियों का मूल्यांकन करने के लिए श्री सोनी की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें पर्यावरण विभाग के मुख्य सचिव  रोशन सुंकारिया, पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड के चेयरमैन काहन सिंह पन्नू और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर सोनी ने कहा कि देश का संविधान नागरिकों को स्वच्छ हवा-पानी, शुद्ध पर्यावरण और मिलावट रहित खाद्य वस्तुएं मुहैया करवाने का अधिकार देता है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने तंदरूस्त पंजाब मिशन की मुहिम शुरू की है। उन्होंने कहा कि अब तक प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार इस मुहिम के कारण लोगों में पर्यावरण और मिलावटखोरी के ़िखलाफ़ जागरूकता आई है । लोगों में इस मुहिम को   प्रोत्साहन मिल रहा है।