हॉकी रैंकिंग में जर्मनी को पछाड़ कर 5वें स्थान पर पहुंचा भारत


लुसाने (स्विट्जरलैंड), 17 जुलाई (एजैंसी) : एफआईएच द्वारा मंगलवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी की टीम को पछाड़कर पांचवां स्थान हासिल किया है। जर्मनी एक स्थान नीचे फिसलते हुए अब विश्व रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गई है, वहीं चैम्पियंस ट्रॉफी की खिताबी विजेता आस्ट्रेलिया शीर्ष पर बरकरार है। इस रैंकिंग में अर्जेंटीना की टीम आस्ट्रेलिया से पीछे दूसरे और बेल्जियम तीसरे स्थान पर है। चैम्पियंस ट्रॉफी के 2018 संस्करण की मेजबान नीदरलैंड्स चौथे स्थान पर है। हरेंद्र सिंह के मार्गदर्शन में खेल रही भारतीय टीम ने पांचवां स्थान हासिल कर लिया है, जर्मनी एक स्थान फिसलते हुए छठे स्थान पर पहुंच गया है। इसके अलावा, शीर्ष-10 टीमों की सूची में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इंग्लैंड की टीम सातवें, स्पेन आठवें, न्यूजीलैंड नौवें और आयरलैंड 10वें स्थान पर बरकरार है। एफआईएच हॉकी की नई रैंकिंग सितम्बर में हॉकी सीरीज ओपन के समापन के बाद जारी की जाएगी।