इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया


लीड्स (इंग्लैंड), 17 जुलाई (एजैंसी) : वनडे सीरी•ा के तीसरे और निर्णायक मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही मेजबान टीम ने सीरी•ा 2-1 से अपने नाम भी कर ली। पहला मुकाबला मेहमान टीम ने जीता था, जबकि दूसरे और तीसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम ने जीत दर्ज की। लीड्स में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बैटिंग करते हुए बड़ी मुश्किल से 8 विकेट पर 256 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने जो रूट (नाबाद 100 रन) की सेंचुरी और कप्तान इयोन मोर्गन (88) की •ाोरदार हॉफ सेंचुरी की बदौलत 44.3 ओवर में 260 रन बनाते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया। जो रूट ने चौका लगाकर सेंचुरी पूरी करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाई। 257 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत धमाकेदार रही। खासकर जॉनी बेयरस्टॉ ने तूफानी अंदाज में शुरुआत की। उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को निशाना बनाते हुए पारी के तीसरे ओवर में 4 चौके ठोक दिए। अगले ओवर में हार्दिक को भी 3 चौके लगाए। हालांकि, 5वें ओवर में वह शार्दुल ठाकुर की बॉल पर सुरेश रैना के हाथों लपके गए। उन्होंने 13 गेंदों में 7 चौके की मदद से 30 रन बनाए। इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने (71 रनों) की पारी खेली। उसके अलावा शिखर धवन (44), महेन्द्र सिंह धोनी (42) ने उपयोगी पारियां खेलीं। एक समय लग रहा था कि भारतीय टीम 250 रन तक नहीं पहुंच सकेगी, लेकिन आखिरी में शार्दुल ठाकुर (नाबाद 22 रन, 13 गेंद, 2 छक्के) की मदद से भारत का स्कोर 256 रन स्कोर खड़ा किया था।