अमृतसर के सुंदरीकरण के लिए 150 करोड़ के प्रोजेक्ट का जल्द होगा टैंडर - सिद्धू

चंडीगढ़, 18 जुलाई - गुरू की नगरी अमृतसर को विकास के समूह मानकों के पक्ष से उच्चकोटि का शहर बनाने और शहरवासियों और श्रद्धालुओं की सुविधा को विशेष ध्यान में रखते हुए पंजाब सरकार द्वारा 150 करोड़ रुपए की लागत से स्मार्ट सिटी के प्रोजेक्ट बनाये गए हैं, जिनका टैंडर जल्दी ही जारी किया जायेगा। स्मार्ट सिटी के इस प्रोजेक्ट के उड़ान भरने से अमृतसर भविष्य का शहर बनकर उभ्भरेगा। इन विचारों को कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज प्रेस बयान के द्वारा व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि अमृतसर के स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के सभी पक्षों को बारीकी से देखने के बाद पहले पड़ाव के प्रोजेक्ट तय हुए हैं। 150 करोड़ रुपए के इन प्रोजेक्टों में एलईडी लाईटों, मल्टीलेवल कार पार्किंग, हेरिटेज स्ट्रीट पर मुफ़्त वाई-फाई की सुविधा, कंट्रोल केंद्र और पार्कों और खाली स्थानों के विकास और सुंदरीकरण का काम होगा। सिद्धू के मुताबिक यह प्रोजेक्ट आने वाले 6 से 12 महीनों तक शुरू होंगे, जिनकी देखभाल को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है।